पुलवामा हमले के बाद आक्रोश में पूरा देश, ट्रेन में कश्मीरियों को बेल्ट से पीटा

पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के पास सराय रोहिल्ला स्टेशन का है. यहां ट्रेन में सवार शॉल बेचने वाले दो कश्मीरी लोगों की कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाज कहकर पिटाई कर दी. जान बचाने के लिए कश्मीरी युवक रास्ते में ही रोहतक उतर गए.

पुलवामा हमले

इस बारे में पुलिस उपायुक्त (रेलवे) दिनेश गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के सांपला जाने के लिए शॉल बेचने वाले तीन कश्मीरी युवक एक लोकल ट्रेन में सवार हुए थे. इसी दौरान कुछ युवकों ने उन्हें गंदी गालियां देना शुरू कर दी.

कश्मीरी युवकों ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उन्हें पत्थरबाज कहा और गाली देकर थप्पड़ मारे. हमलावरों ने कहा कि कश्मीर में तुम लोग पत्थर फेंकते हो और भारत में रोजी रोटी कमाने के लिए आते हो. इस हंगामे के बीच भीड़ भी हमलावरों के साथ शामिल हो गई और हंगामा हो गया.

BCCI कर रही भारत-PAK के बीच किसी भी मैच से इंकार, लोग फिर भी बुक करा रहे टिकट

जान बचाने के लिए ट्रेन से उतरे…

डीसीपी (रेलवे) ने बताया कि ट्रेन में लोग उग्र हो गए. उनके सिर पर खून सवार था. यह देख दोनों कश्मीरी युवक ट्रेन से रोहतक स्टेशन पर उतर गए. उन्होंने दो लाख रूपये मूल्य के शॉल और सूटों से भरा अपना बैग ट्रेन में छोड़ दिया.

शिकायत मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है. कश्मीरियों ने बताया कि वे पिछले साल व्यापार के सिलसिले में दिसंबर में दिल्ली आए थे और सराय रोहिल्ला में रह रहे हैं. पिछले दस सालों से वो यहां व्यापार करते आए हैं, लेकिन अब तक उन्हें कभी इस तरह का व्यवहार नहीं झेलना पड़ा.

PAK के पूर्व राष्ट्रपति ने पुलवामा हमले पर कह दी ये बड़ी बात बोले कि…

जवानों को मारा कहकर लोग बेल्ट से पीटने लगे…

शिकायत दर्ज होने के बाद पीड़ित कश्मीरियों ने अपने स्थानीय विधायक से बात की और उन्होंने माकपा नेता वृंदा करात से संपर्क किया. वृंदा करात ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करने में उनकी मदद की. उन्होंने कहा कि युवकों ने कहा कि हमलावरों ने उनसे कहा कि वो सेना से ही हैं और तुम लोगों ने हमारे लोगों को मारा है. फिर वो गालियां देकर मारपीट करने लगे और बेल्ट से कश्मीरी लोगों की पिटाई की. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक कश्मीरी के सिर में गंभीर चोट आई और दूसरे के चेहरे पर गहरे जख्म है. अब तक पुलिस हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई है.

 

LIVE TV