पुराने तरीके से नहीं आज बनाएं नए तरीके से स्पेशल भिंडी

छोटे बच्चे हो या घर के बड़े बूढे भिंडी सभी की पसंदीदा सब्जियों में से एक होती है। आमतौर पर लोग सादी भिंडी छौंक देते हैं या इसका भरवा बनाते हैं। आज हम आपको साउथ इंडियन स्‍टाइल में स्‍पेशल भिंडी बनाना सिखाएंगे। इसे स्‍पेशल भिंडी रेसिपी को भिंडी थोरन कहते हैं। यह स्‍वाद में जितनी टेस्‍टी होती है उतनी ही बनाने में आसान होती हैं।

स्‍पेशल भिंडी
स्‍पेशल भिंडी
सामग्री-

कटी हुई भिंडी- 2 कटोरी
छोटे प्‍याज- ¼ कटोरी
हरी मिर्च- 2
जीरा- एक चुटकी
करी पत्‍ते- 8 से 10
सरसो के दाने- ¼ छोटा चम्‍मच
नारियल तेल- आवश्‍यकतानुसार

राम मंदिर को लेकर विहिप ने किया ऐसा ऐलान, जिससे खिल जायेगा हिन्दुओं का चेहरा…

भिंडी थोरन बनाने की विधि-

गैस पर एक बर्तन चढ़ाएं। उसमें नारियल का तेल डालकर गर्म करें।
तेल गर्म होने पर उसमें सरसो के दानें और करी पत्‍ते डालकर चटकाएं।
तड़के के बाद एक बर्तन में बची हुई सामग्री डालकर अच्‍छे से मिक्‍स कर लें।
अब इसे तैयार किए तड़के में मध्‍यम आंच पर पका लें।
तैयार है भिंडी थोरन, रोटी या पराठे के साथ चखें।

LIVE TV