पुण्य पाने के चक्कर में एक श्रद्धालु की डूबने से हुई मौत , पंडित जी पढ़ते रह गए मन्त्र !

कृष्ण की नगरी मथुरा में पुण्य पाने के चक्कर में एक श्रद्धालु की डूबने से जान चल गई. दरअसल हुआ ये कि एक पंडित श्रद्धालुओं के एक समूह को नहर किनारे आचमन करा रहे थे.

इधर आंख बंद कर पंडित ने जैसे ही मंत्र पढ़ना शुरू किया वैसे ही आचमन के लिए नहर किनारे खड़ी महिलाएं पानी में बह गईं. उन महिलाओं को बचाने के लिए उन्हीं में से एक श्रद्धालु ने नहर में छलांग लगा दी. दोनों महिलाओं को तो बचा लिया गया लेकिन बचाने के लिए नहर में कूदे श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई.

दरअसल आचमन के लिए खड़ी एक महिला श्रद्धालु का संतुलन बिगड़ गया और वो नदी में गिर गईं. उन्हीं के बगल में खड़ी दूसरी महिला भी खुद को संभाल नहीं पाई और नहर में गिर पड़ी.

यह देखकर उन्हें बचाने के लिए श्रद्धालुओं में से निकेश नहर में कूद गया और इस दौरान पंडित श्रीपाण वल्लभ आखें बंद किए मंत्र पढ़ाते रहे.

 

RBI के मुताबिक, देश में पिछले दो सालों में 597 ATM हुए कम !

 

उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी. नहर में गिरने के बाद जब दोनों महिलाओं ने शोर मचाया तो स्थानीय युवकों ने उनकी आवाज को सुना और उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला.

हादसे को लेकर मथुरा के रहने वाले चंद्र मोहन ने बताया यमुना नदी का पवित्र जल लेने के लिए पांच लोग हथनीकुंड बैराज आए थे और वो गलती से यमुना नदी की जगह पश्चमी नहर किनारे वाले ताजेवाला पावर हाउस के पास पहुंच गए जहां यह हादसा हुआ.

दोनों महिला श्रद्धालुओं को स्थानीय युवकों ने बचाया जबकि मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले निकेश शर्मा को डूबने से नहीं बचाया जा सका. पानी में डूबे तीसरे व्यक्ति निकेश शर्मा का शव हाईडल लिंक चैनल की जाली में अटका हुआ मिला.

 

LIVE TV