पुण्यतिथि पर बापू का अपमान, अमेरिका में कुछ उपद्रवियों ने तोड़ी प्रतिमा और…

आज यानी शनिवार को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि देशभर में मनाई जा रही है। वहीं इसी बीच अमेरका से विपरीत खबर सामने आ रही है। बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया  राज्य के एक पार्क में  कुछ उपद्रवियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनादर करते हुए तोड़-फोड़ को अंजाम दिया। इस घटना के बाद अमेरिका में रहने वाले भारतीय और अमेरिकियों के बीच नाराजगी बढ़ी। गांधी की प्रतिमा के साथ अभद्रता को ध्यान में रखते हुए वहां के भारतीयों ने सरकार से मांग की है कि वे इसे घृणित अपराध के रूप में देखें और मामले में आगामी कार्रवाई करे।

आपको बता दें कि अमेरिका में उत्तरी कैलिफोर्निया के डेविस सिटी  स्थित एक पार्क में  महात्मा गांधी की छह फीट ऊंची कांसे की मूर्ती स्थापित है। जिसके साथ आज अज्ञात उपद्रवियों ने तोड़-फोड़ की। सूत्रों के अनुसार मूर्ती के चेहरे को उन्होंने बुरी तरह खंडित कर दिया साथ ही पैर के नीचे के हिस्से को भी तोड़ दिया।

घटना को लेकर अमेरिकी पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी की सुबह तड़के एक पार्क कर्मचारी को महात्मा गांधी की टूटी हुई प्रतिमा मिली। यदि बात करें डेविस सिटी के काउंसिलर लुकास फ्रेरिच की तो उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की खंडित प्रतिमा को हटाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही बतताया कि इसे तब तक सुरक्षित रखा जाएगा जब तक इसका पुलिस मूल्यांकन नहीं कर लेती। मामले की जांच में जुटे जांचकार्ताओं को अभी यब पता नहीं लग सका है कि यह प्रतिमा कब तोड़ी गई थी और ऐसा करने के पीछे उपद्रवियों का क्या कारण था?

LIVE TV