पीलीभीत में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मजनुओं की कर दी जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

Report:- Ritik Dwivedi/Pilibhit

पीलीभीत में सरेआम हाे रही छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर प्रतिबंध लगाने की जिम्मेदारी राजनीतिक संगठनों व परिजनाे ने उठा ली है क्योंकि पुलिस कहीं ना कहीं छेड़छाड़ की घटनाएं रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है.

ऐसा ही एक वाकया आज पीलीभीत में देखने को मिला जहां कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहे मजनू की सरेआम पिटाई हुई।

anti romeo

बीते कई दिनों से कुछ मजनू एक स्कूली छात्रा को परेशान कर रहे थे स्कूल से लेकर घर तक छात्रा का पीछा कर रहे थे साथ ही साथ उस पर तमाम तरीके के कमेंट कर रहे थे एंटी राेमियाे स्काइड की गाड़ी वहाँ माैजूद हाेने के बावजूद मजनू के हाैसले बुलंद थे।

जिसके चलते मामले की भनक छात्रा के परिजनाे काे लगी तब गुस्साएं परिजनाे ने शहर के गोनिया चौराहे पर दोनों मजनू को रंगे हाथों पकड़ लिया।

वही मौका पाकर अन्य साथी भागने में फरार हो गए गुस्साए परिजन और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दोनों मजनू की जमकर पिटाई कर दी वही तमाशबीन बनी पुलिस पिटाई का दृश्य देखती रही, आधे घंटे तक चली इस मार पिटाई के बाद पुलिस की काफी फजीहत हो रही है।

प्रयागराज में देश विदेश के डॉक्टर्स का होगा कुंभ, लाइव प्रसारण और सीधा संवाद करेंगे डॉक्टर्स

जब मामले की जानकारी शिवसेना नगर प्रमुख शैली शर्मा से की गई तो उन्होंने बताया कि कई दिनों से यह लड़के छात्रा को परेशान कर रहे थे जिसके चलते उन्होंने सिर्फ शिवसेना से मदद की गुहार लगाई वही मौके पर पकड़े जाने पर यह लोग शिवसेना नगर प्रमुख को धमकियां देने लगे।

मजनू को खुद पकड़ कर लाए नगर प्रमुख ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि अगर पुलिस सही ढंग से इन मनचलाें के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज उनकी जगह यह पुलिस होती उन्हें खुद यह कार्रवाई करने की जरूरत नहीं पड़ती।

 

LIVE TV