पीलीभीत में भगवान भरोसे चल रहा प्रशासन, जॉइनिंग के बाद भी नहीं आ रहे सीओ
REPORT:- Ritik Dwivedi/Pilibhit
उत्तर प्रदेष सरकार का एक पुलिस अधिकारी सरकार पर भारी है. तीन माह पहले किये गये स्नान्तरण के वाबजूद इस अधिकारी को आज तक रिलीव नही किया है. इस अधिकारी की पुत्री वालीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी है जिसका खामियाजा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद को भुगतना पड रहा है.
यह है यूपी का जिला पीलीभीत। यहॉं पुलिस विभाग में एक एसपी, एक एएसपी व चार सीओ की पोस्ट है. लेकिन कई महीनो से तीन सीओ के सहारे ही जिला संचालित हो रहा है. जिसके चलते जहॉ फरियादी व आम आदमी परेशान है तो वही कानून व्यवस्था भी बूरी तरह प्रभावित हो रही है. जनपद में बीसलपुर, पूरनपुर, सिटी व सदर चार सर्किल है लेकिन सदर सर्किल खाली पडा है.
वजह यह है कि दिनांक 18-11-2019 को शासन ने सीओ जगदीष चन्द्र पाटनी को बरेली से पीलीभीत स्थानान्तिरत किया था. यूपी पुलिस की वेवसाइट पर भी तैनाती तो उनकी पीलीभीत में है लेकिन वह आज भी बरेली में ही नौकरी कर रहे है यानि यह ट्र्ान्सफर केवल कागजो में ही किया गया। एसपी से जब इस बारे में पूछा तो जल्द समस्या के समधान की बात कह रहे है.
एसपी तीन सीओ से काम चला रहे है अभी तक पूरनपुर सर्किल में किसी सीओ की तैनाती नही थी कुछ दिन पहले ही एसपी ने सदर सीओ योगेन्द्र सिंह को पूरनपुर का प्रभार सौपा तो सदर सर्किल सीओ विहीन हो गया। यह सिलसिला जगदीष सिंह पाटनी के ज्वाइन नही करने के चलते तीन माह से चल रहा है.
आखिर जगदीष सिंह पाटनी को क्यो रिलीव नही किया जा रहा है और सरकार व अधिकारी अपने आदेष का पालन क्यो नही करवा पा रहे है वह भी आपको बता देते है दरअसल जगदीष सिंह पाटनी की पुत्री दिषा पाटनी वालीबुड की बडी अभिनेत्री है और इसी माह को उसकी नई फिल्म मलंग भी रिलीज हुई है शायद यही वजह है कि उची पहुच के चलते ही जगदीष सिंह पाटनी पीलीभीत में पोस्टिंग होने के बावजूद आज भी बरेली नौकरी कर रहे है.
बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चार लुटेरे घायल
एक सर्किल में लगभग चार से पॉच लाख की आबादी है ऐसे में चार से पॉच लाख लोगो को इस उची पहुच के चलते दिक्कत का सामना करना पड रहा है. क्योकि सीओ के पास जहॉं अपने सर्किल के कई थानो की मानीटरिंग करनी होती है. तो वही थाना पर फरियादो की अगर सुनवाई नही होती है तो फरियादी सीओ के पास ही गुहार लगाता है इसके साथ एक सीओ जनपद में कई कामो को नोडल अधिकारी होता है लेकिन सीओ न होने से जिले जिला बूरी तरह प्रभावित हो रहा है लोग परेशान है.
गौरतलब है कि पीलीभीत जनपद की सीमाये नेपाल व उत्तराखण्ड से सटी हुई है इसलिए जनपद हमेषा सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेंदनषील रहता है वाबजूद इसके सरकार का इस ओर ध्यान नही जाना अपने आप में एक बडा सवाल है.
योगी सरकार ने कई अधिकारिये को स्थानान्तरण के वाबजूद दूसरी जगह ज्वाइन नही करने पर कार्यवाही भी की है लेकिन जगदीष सिंह पाटनी कब रिलीव होंगे और कब ज्वांइन करते है इसका इंतेजार पीलीभीत की जनता पिछले तीन महीने से कर रही है.