पीलिया होने पर इन चीजों का करें सेवन, इनसे बनाएं दूरी

पीलियापीलिया लिवर से सम्बन्धित बीमारी है पिलिया एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज समय रहते न कराया जाए तो एक घातक बीमारी का रूप ले लेती है. इसी तरह कुछ लोग इस बीमारी से जल्द ही निजात पाने के लिए मेडिसिन तो कुछ लोग घरेलू नुस्खों का प्रयोग करते है. ज्यादातर यह बीमारी तीन तरह के वायरस से फैलती है उनका नाम हिपेटाइटिस-ए, हिपेटाइटिस-बी, हिपेटाइटिस-सी है.

पीलिया होने के कारण

 पीलिया होने के बहुत से कारण है खून में बिलीरुबिन की मात्रा का बढ़ना

  • दूषित खाना व पानी पीना
  • अधिक तेल-मसालों का सेवन करना
  • शराब पीना
  • सड़क के किनारे ठेले पर खुली चीजों को खाना
  • शरीर में खून की कमी होना

पीलिया के लक्षण

बुखार आना, जी मिचलाना, आंखों में पीलापन होना, उल्टी होना, मल का रंग हल्का पीला होना, सिर का भारी रहना और आंखों में हल्का–हल्का दर्द होना.

यह भी पढ़ें : एक गिलास छाछ करेगा चमत्कार, रखेगा हर रोग को दूर  

पीलिया में क्या खाएं

  • पीलिया के इलाज में 50 ग्राम मूली के पत्तों के रस और मिश्री का सेवन करने से बहुत फायदा होता है ,इसमें इतनी ताकत होती है कि खून में बढ़ रहे बिलीरुबिन को रोक सके. बस सात दिनों में पीलिया से छुटकारा मिल जाएगा.
  • 1 गिलास टमाटर के रस में चुटकी भर काली मिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर सुबह खाली पेट पिए इससे भी पीलिया से जल्द राहत मिलेगी.
  • पीलिया होने पर हमें दही का सेवन करना चाहिए,क्योंकि इससे अच्छे बैक्टीरिया पेट में आते है, जो हमें पीलिया के रोगों से लड़ने की क्षमता देते है.
  • पीलिया होने पर हमें गन्ने के रस का सेवन करना चाहिए, इससे हमारा पेट सही रहता है जिसके कारण पीलिया जल्दी ठीक हो जाता है.
  • पीलिया होने पर दिन में 2 से 3 बार नींबू के रस का सेवन करना चाहिए, इससे लिवर सही रहता है .
  • गाजर का रस पीने से भी पीलिया में आराम मिलता है.
  • नारियल का पानी पिने से पीलिया जल्दी ठीक हो जाता है अगर आपके घर में किसी को भी पीलिया की शिकायत हो तो उसे दिन में 2 से 3 बार नारियल का पानी पिलाए जल्द ही मल का रंग बदलने लगेगा .

पीलिया में क्या नहीं खाना चाहिए

पीलिया होने पर ज्यादा गरम चीजें खाने और पीने से परहेज करना चाहिए.

पीलिया होने पर तेल मसाले, उड़द की दाल न खाए.

पीलिया में ज्यादा तीखा नहीं खाना चाहिए.

पीलिया में ज्यादातर उबला हुआ खाना खाना चाहिए .

LIVE TV