पीरियड्स की समस्या से राहत के लिए ज़रुर करें इन योग की मुद्राओं को, जानिए इनकी विधि

पीरियड्स की समस्या के लिए आप कई तरह के इलाज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं योग से भी इसका इलाज किया जा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही योग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपनी इस समस्या का इलाज कर सकते हैं. योग करते समय विभिन्न मुद्राओं में बैठा जाता हैं जिनका अपना विशेष महत्व होता हैं. इस कड़ी में आज हम आपके लिए अपान मुद्रा की विधि और इसके फायदों की जानकारी लेकर आए हैं. तो आइये जानते हैं इसके बारे में.

yoga

अपान मुद्रा करने की विधि

 

सबसे पहले आप योग मैट पर आराम से बैठ जाएं. अब अपने दोनों हाथों को घुटनों पर रखें. फिर तर्जनी उंगली और अनामिका उंगली को अंगूठे से छुएं. पहली और आखरी उंगली को सीधा रखें. अब रिलैक्स होकर बैठे रहें और अपनी आंखों को बंद कर लें. 15 मिनट तक इसी तरह ध्यान लगाकर बैठे रहें. आप अपान मुद्रा को पूरे दिन में कभी भी कर सकते हैं.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण विवाद के बीच अयोध्या में तैयार होने वाली है भगवान श्रीराम की विशालकाय मूर्ति

अपान मुद्रा में बैठने के फायदे

 

– अपान मुद्रा करने से शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद मिलती है.

 

– 15 मिनट तक यह मुद्रा बनाये रखने से शरीर से विषाक्त पदार्थ साफ होते हैं और प्रत्येक अंग मजबूत होता है.

 

– यह मूत्र को नियंत्रित करने में मदद करता है.

 

– अगर आपको पसीना कम आता है तो ये मुद्रा उसका भी इलाज करती है.

 

– अपान मुद्रा कब्ज से राहत दिलाती है.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण विवाद के बीच अयोध्या में तैयार होने वाली है भगवान श्रीराम की विशालकाय मूर्ति

– गुस्से को कम करती है.

 

– दांतों को स्वस्थ रखती है.

 

– पाचन क्रिया को मजबूत करती है.

 

– आंखों की रौशनी सुधारती है.

 

– पीरियड्स की समस्या का भी इलाज करती है.

LIVE TV