
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी के सदस्यता अभियान समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं, पीएम मोदी आम बजट के बारे में भी विस्तार से बात करेंगे. इससे पहले यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया.
At around 11:30 this morning, I will address the programme in Varanasi marking the launch of @BJP4India’s Membership Drive.
During my speech, I will elaborate on my thoughts on the Budget and India’s growth trajectory in the coming years.
Do watch.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2019