पीएम मोदी से मुलाकात के बाद रियो के खिलाडि़यों ने कहा ‘जय हिन्द’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडियों से मुलाकात की। मानेकशां सेंटर में पीएम मोदी ने पांच से 21 अगस्त तक होने वाले खेलों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री से मिलने वाले खिलाड़ियों में निशानेबाज जीतू राय, मानवजीत सिंह संधू, हीना सिद्धू, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, के श्रीकांत, मुक्केबाज शिव थापा, लंबी दूरी की धाविका सुधा सिंह और ललिता बाबर शामिल रहे। भारतीय महिला हाकी टीम, मुख्य कोच नील हागुड और कोच सीआर कुमार के साथ राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और मुक्केबाजी कोच गुरबक्श सिंह संधू ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। ट्रेनिंग की वजह से कई खिलाड़ी इस समारोह में उपस्थित नही हो सके।
खिलाड़ियों ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी
खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी और उनका ऑटोग्राफ भी लिया। मुक्केबाज शिव थापा ने बाद में ट्वीट किया, ‘माननीय प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना शानदार रहा। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिन्द।’
Great to meet our Honourable PM Shri @narendramodi ji..Thank you for all your support.jai hind🇮🇳 pic.twitter.com/drBcib6cxG
— Shiva Thapa (@shivathapa) July 4, 2016
समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री जितेंद्र सिंह, खेल सचिव राजीव यादव, अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन, महासचिव राजीव मेहता, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव मुश्ताक मोहम्मद भी मौजूद रहे।
ये भी पढें: चीन के बाद अब वहां की मीडिया ने की ‘गंदी बात’
भारत इस साल ओलंपिक में अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। देश के 100 से अधिक खिलाड़ी पहले ही 13 खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इससे पहले लंदन ओलंपिक के दौरान भारत ने सर्वाधिक 83 खिलाड़ी भेजे थे। आने वाले दिनों में कुछ और खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। खेल मंत्रालय और आईओए को उम्मीद है कि यह आंकड़ा 110 के पार पहुंच जाएगा।