चीन, रूस और अमेरिका ही नहीं, सब पीछे, पीएम मोदी बने विश्व विजेता
नई दिल्ली। नोटबंदी के साहसिक फैसले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सारे विश्व में प्रशंसा हो रही है। पीएम मोदी टाइम पर्सन ऑफ द ईयर रीडर्स पोल में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 26 प्रतिशत वोट मिले हैं। मोदी बाकी अन्य उम्मीदवारों से काफी आगे है। अन्य लोगों में वीकीलीक्स के एडिटर इन चीफ जूलियन असांजे को नौ प्रतिशत, अमेरिका के चुने हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आठ प्रतिशत वोट मिले हैं। वोटिंग चार दिसंबर को समाप्त होगी।
टाइम मैगजीन की ओर से सात दिसंबर को पर्सन ऑफ द ईयर का एलान किया जाएगा। इस रेस में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका की जिम्नास्ट साइमन बाइल्स, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और गायिका बेयोंसे नोल्स भी शामिल है। अमेरिका के राष्ट्रपति पद से रिटायर होने जा रहे बराक ओबामा भी इस सूची में हैं। हालांकि पर्सन ऑफ द ईयर को लेकर आखिरी फैसला मैगजीन के एडिटर्स लेंगे।
वोटिंग में किम जोंग उन और बराक ओबामा को केवल एक फीसदी वोट मिले हैं। वहीं मिशेल ओबामा को दो फीसदी लोगों ने वोट दिए हैं। मैगजीन ने बताया कि ऐसे व्यक्ति या व्यक्तियों को चुना जाएगा, जिन्होंने हमारी जीवन को सही या गलत रूप से प्रभावित किया है और वे उससे जुड़े हुए हैं जो इस साल हमारे लिए अहम था।