पीएम मोदी को मॉब लिंचिंग पर चिट्ठी लिखने वाले 49 हस्तियों इन 61 दिग्गजों ने दिखाया आईना

नई दिल्ली । मॉब लिंचिंग को लेकर कुछ दिनों पहले अलग-अलग इंडस्ट्री के 49 हस्तियों ने पीएम को पत्र लिखा था। अब इन हस्तियों को करारा जवाब देते हुए 62 बड़ी हस्तियों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। इन हस्तियों में कंगना रनौत, प्रसून जोशी, मधुर भंडारकर समेत कई बड़े हस्ती शामिल हैं।

खुले पत्र में पीएम मोदी को लेटर लिखने वाले कलाकारों और बुद्धिजीवियों को देश का ‘स्वयंभू गार्जियन’ करार देते हुए तंज कसा गया है। यही नहीं उनके पत्र लिखने की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि उसका उद्देश्य राजनीतिक है।

इन हस्तियों ने पीएम को पत्र लिखने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा कि नक्सली हमलों में आदिवासियों और गरीबों के मारे जाने पर ये लोग चुप थे।

पीएम को पत्र लिखने वाली 49 हस्तियों पर बरसते हुए 61 सेलिब्रिटीज ने कहा है कि कश्मीर में जब अलगाववादियों ने स्कूल बंद करा दिए, तब आखिर ये लोग कहां थे।

बहुत ही कम कीमत में Lenovo ने लॉन्च किया अपना बेहतरीन टैबलेट , 5180mAh की बैटरी के साथ…

इसके साथ ही जेएनयू में नारेबाजी प्रकरण को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा गया है कि आखिर इन लोगों ने देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारों पर अपनी बात क्यों नहीं रखी थी।

LIVE TV