पीएम मोदी को मिला सलमान खान का साथ , देशवासियों से की इस बात की अपील
सम्पूर्ण देश में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या कम तो हो रही है पर इसका मतलब ये नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है। वहीं गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से ट्रवीट के माध्यम से अपील की, जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें सावधानी बरतनी होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रवीट में लिखा ‘आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों ! हमेशा याद रखें, मास्क जरूर पहनें। हाथ साफ करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दो गज की दूरी रखें।’ आपको बता दें , पीएम मोदी की इस मुहिम के साथ अब सलमान खान भी जुड़ गए हैं।
वहीं पीएम मोदी की इस मुहिम का समर्थन करते हुए बॉलीवुड के भाई जान ने लिखा, भाइयों, बहनों और मित्रों। इस खराब वक्त में, सिर्फ तीन काम कीजिए, छह फुट की दूरी बनाए रखिए, मास्क पहनिए और अपने हाथों को धोते रहें और साथ-साथ सैनेटाइज करते रहें।’
इसके साथ ही सलमान खान ने पीएम मोदी, पीएमओ और एमआईबी मिनिस्ट्री को टैग करते करते हुए लिखा, ‘आइए पीएम मोदी के कोरोना वायरस के खिलाफ जन आंदोलन में सहभागी बनें। कम ऑन इंडिया। जय हिंद।’