पीएम मोदी के सेना को दिए निर्देशों के बाद घबराया पाक, बोला- हम युद्ध नहीं चाहते

पीएम मोदीनई दिल्ली। आतंकियों के पोस्‍टर ब्‍वॉय बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद उसे स्‍वतंत्रता सेनानी बताने वाले पाकिस्‍तान के तेवर अब ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि ये पीएम मोदी के उन निर्देशों के बाद हुआ है जो उन्‍होंने सेना को दिए थे।

पीएम मोदी का एक्‍शन

दरअसल पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने कश्मीर मुद्दे को उठाया था। पाकिस्तान ने कश्मीर मामले पर संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्यान खींचने और दखल देने की अपील करते हुए कहा था कि हम कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के अनुसार समाधान चाहते हैं।

हालांकि अब पाकिस्तान ने कहा है कि वह विवादित कश्मीर मुद्दे का हल बातचीत के जरिये निकालना चाहता है। पाकिस्‍तान ने कहा कि युद्ध इसका समाधान नहीं है और वैसे भी वह भारत के साथ इस मुद्दे पर कई बार युद्ध कर चुका है लेकिन कोई भी हल नहीं निकला है। अब वह भारत के साथ कोई भी युद्ध नहीं लड़ सकता इसलिए इसका हल शांति से ही चाहते हैं।

आपको बता दें कि आज तक पाकिस्‍तान ने जितनी बार भी भारत के साथ इस मुद्दे पर युद्ध किया उसे हर बार मुंह की ही खानी पड़ी है।

LIVE TV