पीएम मोदी के पक्ष में आए शशि थरूर, कही ये बड़ी बात…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कश्मीर मसले को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ जहां विपक्ष इस मामले पर प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कश्मीर मसले को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ जहां विपक्ष इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के समर्थन में कांग्रेस नेता शशि थरूर खड़े हो गए हैं। थरूर ने कहा है कि पीएम मोदी ट्रंप को ऐसा कह ही नहीं सकते हैं।

शशि थरूर ने कहा कि ‘ट्रंप को पता नहीं है कि वह क्या कह रहे हैं। हो सकता है उन्हें मसले की जानकारी हो या फिर किसी से उन्हें इसके बारे में ब्रीफ नहीं किया हो। ये असंभव है कि मोदी किसी दूसरे से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता को लेकर कहेंगे। ये हमारी क्लीयर पॉलिसी है कि हम मध्यस्थता के लिए किसी तीसरे को शामिल नहीं करेंगे। अगर हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी होगी तो सीधे करेंगे।’

रीजनल एक्सप्रेस : अखिलेश यादव को एक और झटका, हटाए जाएंगे कैट कमांडो…

बता दें कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से ट्रंप की मुलाकात के बाद बयान सामने आया था, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मुझे पीएम मोदी ने मध्यस्थता के लिए कहा था। इतना ही नहीं, ट्रंप ने यह भी कहा कि दो हफ्ते पहले जी-20 समिट के दौरान जापान में जब उनकी पीएम मोदी से बात हुई थी, तब भी मोदी ने उनसे कश्मीर पर मध्यस्थता करने को कहा था।

LIVE TV