पीएम मोदी के करीबी अफसर ने की यूपी सियासत में एंट्री, बीजेपी से लड़ेंगे एमएलसी चुनाव

उत्तर प्रदेश में 2022 चुनाव होने हैं उसके पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार में बड़े बदलाव करने में जुटी है। तभी गुजरात कैडर के आईएएस अफसर (1988 बैच) ए.के शर्मा का ही पहले वीआरएस ले लिया। अभी उनके रिटायरमेंट में दो साल बाकी थे।

उत्तर प्रदेश में 2022 चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसी क्रम में गुजरात कैडर के आईएएस अफसर (1988 बैच) ए के शर्मा का दो साल पहले वीआरएस लेना सियासी लग रहा है। आज उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की। ऐसी भी उम्मदी जतायी जा रही है कि 12 एमएलसी सीट पर हो रहे चुनाव में भाजपा के एक उम्मीदवार ये भी हो सकते हैं। और इसी के साथ इन्हें यूपी सरकार के आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

अरविंद शर्मा ने कहा कि, कल रात में ही मुझे पार्टी जॉइन करने के लिए कहा गया। मुझे खुशी है कि मुझे मौका मिला, मैं मऊ के एक पिछड़े गांव से निकलकर आईएएस बना और आज बिना किसी राजनीतिक से ही के भाजपा में लाना में आना बड़ी बात है पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वाहन करूंगा।

गुजरात कैडर के IAS अधिकारी थे एके शर्मा

पॉलिटिकल साइंस में फर्स्ट क्लास से मास्टर डिग्री प्राप्त ब्यूरोक्रेट शर्मा जी का जन्म उत्तरप्रदेश के आज़मगढ़ में 11अप्रैल 1962 को हुआ। वैसे तो इनके नाम कई सफलताएं दर्ज है जिनमें टाटा नैनो को गुजरात लाने, प्रदेश में निवेश और वाइब्रेंट गुजरात समिट के आयोजनों में इनकी भूमिका को प्रमुख माना जाता रहा। उन्होंने अस्ट्रेलिया से मास्टर आफ पब्लिक पॉलिसी और यूएसए से स्ट्रक्चरिंग टैरीफ की ट्रेनिंग भी की है।

‘एके’ के नाम से जाने जाने वाले अरविंद कुमार शर्मा के बारे में खास बात यह कि वे वर्तमान प्रधानमंत्री के सबसे विश्वस्त ब्यूरोक्रेट में एक और पिछले 18 सालों से मोदी के भरोसेमंद बने हुए हैं। जून 2014 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अरविंद कुमार शर्मा प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के तौर पर नियुक्ति किए गए थे।

2017 में पदोन्नति के साथ वे वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में एडिशनल सेक्रेटरी रह चुके हैं। शानदार गवर्नेंस, गंभीरता और व्यवहार कुशलता, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्य शैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए फेम इंडिया मैगजीन – एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2019 में अरविन्द कुमार शर्मा प्रमुख स्थान रहा है।

LIVE TV