पीएम मोदी का इजरायल दौरा रहेगा खास, 70 साल की तपस्या होगी पूरी

पीएम मोदीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक इजरायल दौरा आज (4 जुलाई) से शुरु हो रहा है। दौरे के दौरान पीएम मोदी को कई सरप्राइज मिल सकते हैं। इस बेहद अहम यात्रा के लिए इजरायल ने मेहमान पीएम के लिए पलक-पावड़े बिछा दिए हैं। 70 साल में पहली बार कोई भारतीय पीएम इजरायल के दौरे पर जा रहा है। जाहिर है दोनों देशों को इससे काफी उम्मीदें हैं। नई दिल्ली और यरुशलम के बीच हाल के वर्षों में द्विपक्षीय रिश्तों में काफी मजबूती आई है।

आतंकवाद और आपसी सहयोग के मुद्दे पर दोनों देशों की राय एक समान है। पीएम मोदी के सम्मान में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तक तोड़ने वाले हैं। खुद पीएम मोदी ने इजरायल के अपने दौरे को विशेष कहा है। ऐसे में कुछ सरप्राइज की बात बेमानी भी नहीं है।

इजरायल के विदेश मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल युवल घुतेन ने बताया, ‘पीएम मोदी की यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों के लिए अहम है। हम इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस दौरे में कई समझौते हो सकते हैं। आप इस यात्रा से कुछ सरप्राइज की भी उम्मीद कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की बैठकों के बारे में उच्चस्तरीय भारतीय दल ने चर्चा कर ली है। बता दें कि भारत और इजरायल के बीच कूटनीतिक रिश्तों के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएम मोदी का यह दौरा हो रहा है।

उधर पीएम मोदी भी अपनी इजरायल यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। इजरायली समाचारपत्र ‘इजरायल हायोम’ को दिए एक साक्षात्कार में मोदी ने इस दौरे को विशेष करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे दौरे से द्विपक्षीय संबंधों तथा आतंकवाद विरोधी लड़ाई समेत सभी प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी। मेरा दौरा ऐसे खास मौके पर आया है जब भारत और इजरायल के बीच राजनयिक संबंध स्थापना के 25 साल पूरे हो रहे हैं।’ मोदी ने कहा कि उनका दौरा ‘दोनों देशों के बीच सदियों पुराने जुड़ाव ‘ पर आधारित है।

उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसे बहुत सारे लोगों की राय को साझा करता हूं जो इजरायल को प्रौद्योगिकी के वाहक, विपरीत हालात में अस्तित्व कायम रखने वाले देश के तौर पर देखते हैं।’ अखबार का कहना है कि मोदी की इस यात्रा के दौरान नए रक्षा एवं साइबर सुरक्षा संबंध स्थापित करने पर जोर दिया जा सकता है। इन दो क्षेत्रों में इजरायल ने खुद को एक विश्व अगुवा के तौर पर पेश करने की कोशिश की है।

LIVE TV