पीएम मोदी का अर्धसैनिक बलों को तोहफा ,मिलेंगी सेना जैसी सुविधाए

बलोंनई दिल्‍ली । केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों की हौसला अफजाई करते हुए दीपावली से पूर्व  बड़ा तोहफा देने की तैयारी की है । अब सेना की तर्ज पर असम राइफ्ल्स, स्पेशल फ्रंटीयर फोर्स जैसे अर्धसैनिक बलों को बैटल कैजुअल्टीस सर्टिफिकेट देने का निर्णय किया है।

केंद्र के इस फैसले से शहीद हुए अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों को अब सेना की तर्ज पर ही सरकारी मदद मिल सकेगी। गृह मंत्रालय जल्द ही इस फैसले को लागू कर सकती है।

लंबे समय से हो रही थी मांग 

अभी अर्धसैनिक बलों को सेना की वन रैंक वन पेंशन जैसी कई सुविधाएं हैं जो नहीं मिलतीं। अर्ध्य सैनिक बल काफी लंबे समय से इसके लागू करने की मांग करते आए  है ।

मालूम हो कि, उरी हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय सीमा से आतंकियों के घुसपैठ रोकने के लिये गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मधुकर गुप्ता कमेटी रिपोर्ट को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए सोमवार को भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोवाल के बीच हुई  बैठक में पठानकोट हमले के बाद सीमा की सुरक्षा के लिए गठित मधुकर गुप्ता कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का निर्णय लिया गया था।

सरकार आतंक के खिलाफ लड़ाई में कोई चूक करने के मूड में नहीं है, इसके लिए  वह सख्ती से कदम उठा रही है। इसके साथ ही घुसपैठ पर पूरी नकेल कसने के लिए बॉर्डर की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत करने को लेकर फण्ड की कमी ना हो इसके लिए सरकार वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है।

 

LIVE TV