पीएम बोले – राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम, मेरा यहां आना स्वाभाविक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर राममंदिर के लिए शिलान्यास किया। इसी के साथ उन्होंने वहां से देश की जनता को संबोधित भी किया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया। इस ऐतिहासिक पल का मुझे साक्षी बनने का अवसर दिया इसलिए मैं ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं। आना स्वाभाविक भी था क्योकि राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहा विश्राम। भारत आज स्वर्णिम अध्याय लिख रहा है। चारों और पूरा भारत आज राममय है। हर मन दीपमय है। आज पूरा भारत भावुक है।
पीएम ने कहा कि सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है। करोड़ों लोगों का आज विश्वास नहीं हो रहा होगा कि वह अपने जीते जी इस पावन दिन को देख पा रहे हैं। वर्षों से टाट और टेंट के नीचे रहे हमारे रामलला के लिए एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। टूटना और फिर उठ खड़ा होना होना सदियों से चल रहे इस कार्य से आज रामजन्मभूमि मुक्त हुई है। पीएम ने यह भी कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय कई पीढ़ियो ने सब कुछ समर्पित कर दिया। गुलामी के समय कोई ऐसा समय न था जब आजादी के लिए आंदोलन न चला हो।

पीएम ने कहा कि अस्तित्व मिटाने का काफी प्रयास हुआ लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हुए हैं। श्रीराम भारत की मर्यादा हैं और वह मर्यादापुरुषोत्तम हैं। इसी आलोक में रामजन्मभूमि पर भव्य दिव्य मंदिर के लिए भूमिपूजन हुआ है। यहां आने से पहले मैनें हनुमानगढ़ी का दर्शन किया। राम के सब काम हनुमान ही करते हैं। हनुमान जी के आशीर्वाद से मंदिर निर्माण और भूमिपूजन का कार्य शुरु हुआ है।

LIVE TV