पीएम की बायोपिक करने पर विवेक को चुकानी पड़ रही है कीमत, मिल रहीं हैं धमकियां

 

पिछले दिनों से अभिनेता विवेक ओबरॉय अपनी ट्वीट के चलते काफ़ी चर्चा में रहे हैं. यह सिलसिला तब से शुरू हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के लोक सभा चुनाव 2019 से पहले रिलीज होने पर विवाद चल रहा था. गौरतलब है कि अब विवेक को फोन पर धमकियां भी मिली हैं.

vivek oberoi

एक्टर को धमकी मिलने की वजह पीएम मोदी की बायोपिक को ही माना जा रहा है. इधर, विवेक को मिली धमकी पर मुंबई पुलिस चौकन्नी हो गई है और अभिनेता की सुरक्षा को लेकर सतर्क भी. खबर है कि मुंबई पुलिस के प्रोटेक्शन सेल ने विवेक को सुरक्षा देने का फैसला किया है. दरअसल इंटेलीजेंस के इनपुट्स के बाद अभिनेता की सुरक्षा पर बात की गई है.

अपनी डेब्यू फिल्म से ही शुरु हो गए थे इन सितारों के अफेयर के चर्चे, क्यों नहीं बनी बात…

जिसके चलते अभिनेता के पास अब दो कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. इन कान्स्टेबल्स को मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी ब्रांच ने भेजा है. बता दें कि बीते दिनों अभिनेता लोक सभा चुनाव पर एक ट्वीट कर फंस गए थे. ट्वीट में उन्होंने सलमान खान संग एश्वर्या राय की तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था. इसी ट्वीट में उन्होंने एश्वर्या संग खुद की भी एक तस्वीर शेयर की थी. इतना ही नहीं ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन की तस्वीरों का इस्तेमाल कर बने मीम को साझा करने के बाद विवेक चौतरफा आलोचना के शिकार हुए थे.

वहीं, इस मामले पर जब अभिनेता से सवाल किये गये तो उन्होंने कहा था ‘मेरी गलती क्या है जो मैं माफी मांगू. इधर लोगों के गुस्से और महिला आयोग की सक्रियता के बाद विवेक बैकफुट पर आ गए थे और उन्होंने माफी मांगते हुए विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया था.

लोक सभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई यानी आज आने है और 24 मई को पीएम मोदी की बायोपिक रिलीज होगी. इसमें विवेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म पहले 5, 11 और 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता का हवाला दे इस पर रोक लगा दी गई थी.

LIVE TV