पीएम आवास पर कल होगी कैबिनेट बैठक , मोदी सरकार लेगी बड़ा फैसला…

दिल्ली के पीएम आवास पर कल यानी सोमवार को सुबह कैबिनेट की बैठक की जाएगी. बतादें की केंद्र सरकार कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा फैसला जल्द से जल्द लेने वाली हैं. वहीं जम्मू – कश्मीर में अलर्ट को लेकर देशभर में तनाव का माहौल बना हुआ हैं.

 

 

खबरों के मुताबिक देश में कश्मीर, अयोध्या समेत कई अहम मुद्दे गर्म हैं. ऐसे में अचानक प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बजट सत्र के बाद कश्मीर जाएंगे. कश्मीर में इस समय माहौल तनावग्रस्त है.

चलती ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट होने से लगी भीषण आग…

अमित शाह कश्मीर के बाद इसी महीने विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए दो दिन के जम्मू दौरे पर भी जाएंगे और वहां पर बूथ इंचार्ज की बैठक को संबोधित करेंगे. सूत्रों की मानें तो बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व कश्मीर घाटी में ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने के लिए रणनीति बना रहा है.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन की एडवाइजरी का असर अमरनाथ यात्रा पर देखने को मिला है. आज जम्मू से एक भी यात्री अमरनाथ के लिए रवाना नहीं हुआ. बालटाल में भी अब अमरनाथ यात्री नहीं बचे हैं. पहलगाम में मौजूद 670 तीर्थयात्रियों को वापस श्रीनगर लाया जा रहा है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को 6126 यात्री कश्मीर घाटी से बाहर जाने के लिए मौजूद थे. इनमें से 5,829 यात्रियों को 32 शेड्यूल फ्लाइट से बाहर निकाला गया. बाकी बचे 387 यात्रियों को वायुसेना के एक विमान से बाहर लाया गया. इन यात्रियों को जम्मू, पठानकोट और हिंडन एयरबेस पर लाया गया.

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 6 अगस्त से खुली अदालत में सुनवाई होगी. साथ ही कोर्ट ने कहा था कि मध्यस्थता कमेटी कामयाब नहीं हो पाई. मंदिर विवाद पर हिंदू और मुस्लिम पक्षों के बीच आम सहमति बनाने के लिए अयोध्या मध्यस्थता पैनल को 31 जुलाई तक का समय दिया गया था.

 

LIVE TV