पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी सोमवार को धरने पर

पीएनबी नई दिल्ली। देश भर में पंजाब नेशनल बैंक ( पीएनबी ) के अधिकारी सोमवार को बैंक के कुप्रबंधन के विरोध में धरने पर रहेंगे। यह जानकारी रविवार को ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफीशर्स फेडरेशन ने एक बयान जारी कर दी।

पीएनबी के अधिकारी देंगे धरना

बयान के मुताबिक, ऑल इंडिया बैंक ऑफीशर्स एसोसिएशन से संबद्ध फेडरेशन ने कहा कि वर्षो से बड़े कर्जदाताओं को दिए गए ऋण को गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के रूप में नहीं दिखाया गया और बैंक इस पर अप्राप्त (अनरियलाइज्ड) ब्याज आय को लाभ के रूप में दिखाते रहे और सरकार को हजारों करोड़ रुपये कर और लाभांश के रूप में देते रहे।

बयान के मुताबिक, सरकार ने इसकी एवज में बैंक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा अन्य प्रमुख अधिकारियों को लाखों रुपये प्रदर्शन आधारित लाभ के रूप में देती रही। फेडरेशन ने कहा कि बैंक को भारी भरकम राशि का चूना लगाने वाले और एनपीए बढ़ाने के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। बयान के मुताबिक, अधिकारियों ने मांग की है कि उन्हें बीमा उत्पादों को बेचने के लिए बाध्य न किया जाए।

LIVE TV