पिथौरागढ़ में भारी बारिश से 5 मकान हुए क्षतिग्रस्त…
रिपोर्ट-प्रदीप महरा
PLACE – पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ में मुनस्यारी तहसील के नाचनी,टीमटिया ,बाँसबगड़ और रायाबजेता क्षेत्र में कल रात भारी बारिश के कारण 5 मकान क्षतिग्रस्त हुए है। टिमटिया में एक मकान में मलवा पट जाने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 महिलाएं घायल है इसी तरह रायबजेता में भी 5 लोग घायल है। वही इस घटना में दर्जन भर मवेशियों के दब कर मरने की खबर है। प्रशासन आपदा में फंसे लोगों को राहत के लिये राहत काम चला रहा है। जिसमे एसडीआरएफ की टीम ओर स्थानीय प्रशासन की टीमें मौजूद है।
घायल लोगो को राहत के लिए मेडिकल की टीम भी घटना स्थल पहुँच गयी है जबकि धनी देवी को नाचनी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया हैं इस पूरे इलाके में कल रात 49 एमएम से 59 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
जंगली जानवरों से ग्रामीणो की खेती को नुकसान…
दरअसल प्रशासन के सामने राहत के कामो के लिए बंद सड़के बड़ी चुनोती के रूप में है। इन सड़कों को खोलने के प्रयास भी जारी है। प्रशासन ने एक हेलीकॉप्टर भी तैनात रखा है,वही एनडीआरएफ की टीम को भी मौके को और रवाना कर दिया है।