जंगली जानवरों से ग्रामीणो की खेती को नुकसान…
REPORTER-PUSKAR NEGI
PLACE-CHAMOLI
दशोली ब्लाक के ग्राम सभा कम्यार के लोगों का यह कहना है कि उनकी खेती को जंगली जानवरों से भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को क ई बार गांव वालों ने सुचना दे दी हैं। लेकिन वन विभाग कुछ नहीं कर रहा है। कम्यार के ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कृषि विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई थी लेकिन कृषि विभाग भी मोन बैठा है।
आज हम इसलिए जिला अधिकारी के पास अपनी फरियाद लेकर आये हैं। गांव के लोगो का यह भी कहना है कि हम लोग धूप और बारिश में अपने खेतो में काम करते हैं। लेकिन जंगली जानवरों बंदर , जंगली सूअर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ऐसे में हम लोग क्या करेंगे। कम्यार के ग्रामीणों का यह भी कहना है कि प्रसाशन व संबधित विभाग उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है। हम करे तो क्या करे। जंगली जानवरों ने हमारी सारी फसलों को नुकसान पहुंचा दिया है।
मसूरी में बारिश ने दी दस्तक , मौसम हुआ सुहावना…
इस समय धान, झंगोरा, कौणी, दालें व मंडुवा उगाया जाता है। उन्होने कहा कि हम लोग साल भर कडी मेहनत करते हैं । हमें कुछ नहीं मिल पाता है । इसलिए प्रसाशन को चाहिए कि जंगली जानवरों से उनकी फसलों को बचाया जाए।।