
नई दिल्ली। कोरोना वायरस आज देश में काफी हद तक बढ़ गया है। यह देश में फैलता ही जा रहा है। कोरोना वायरस के मामले 24 घंटे में 2553 नए मामले आए हैं। साथ ही 72 लोगों की मौत भी हो गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से बताया गया है कि 4 मई, सुबह नौ बजे तक कुल 11,07,233 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
फेसबुक के बाद अमेरिका की इस निजी कंपनी ने रिलायंस जियो में खरीदी इतने फीसद हिस्सेदारी
गोवा की राजधानी पणजी में खुले सैलून
गृह मंत्रालय द्वारा 17 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के लिए जारी संशोधित दिशानिर्देशों के बाद गोवा की राजधानी पणजी में खुले सैलून।
छत्तीसगढ़ सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार रायपुर के मोवा क्षेत्र में शराब की दुकान खुली। यहां दुकान के बाहर शराब खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। यहां सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया है।
2553 new #COVID19 cases and 72 deaths have been reported in the last 24 hours. https://t.co/9FOQGelLK2
— ANI (@ANI) May 4, 2020