
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1993 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 73 लोगों की मौत भी हो गई है। देशभर में कोरोना के 35,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 35,043 हो गई है जबकि 1147 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हो गई है। 8889 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राज्य में शराब की दुकानें खोलने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है, जब शराब से हाथ धोने से कोरोना वायरस को हटाया जा सकता है, तो शराब पीने से निश्चित रूप से गले से वायरस निकल जाएगा।
Chhattisgarh: गर्भवती महिला समेत दो मरीजों को मिली कोरोना से छुट्टी, अबतक 36 लोग हुए ठीक…
मुंबई लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ रविशंकर ने कहा कि लीलावती अस्पताल में जिस कोरोना संक्रमित 53 वर्षीय मरीज पर प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग किया गया था उसकी मौत हो गई।