पिछले साल 40 भारतीय बने अरबपति, अम्बानी टॉप पर

मोहम्मद हारिस सिद्दीकी:-
कोरोना काल में भले ही दुनिया भर की अर्थव्यवस्था की कमर टूट गयी हो लेकिन पिछला साल उन 40 भारतीयों के लिए सबसे सफल रहा जिनका नाम दुनिया के 177 अरबपतियों की लिस्ट में जुड़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अब 83 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे रईस भारतीय हैं और साथ ही साथ 24 प्रतिशत की बढ़त के साथ दुनिया के आठवें सबसे अमीर शख्स।

गुजरात के गौतम अडानी की संपत्ति में ख़ासा इजाफा हुआ है। Hurun India की रिपोर्ट की माने तो पिछले साल उनकी संपत्ति लगभग दोगुना बढ़ाकर 32 बिलियन अमरीकी डॉलर पहुंच गई जिसके बाद वो विश्व में 48 वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। उनके भाई विनोद ने भाई अच्छी तरक्की कर ली। उनकी संपत्ति 128 प्रतिशत बढ़कर 9.8 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गई है।

बता दें कि यह रिपोर्ट व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति को मिलाकर है। ध्यान रहे कि भारतीय अर्थव्यवस्था में महामारी और लॉकडाउन के प्रभाव के चलते सात प्रतिशत का फर्क आया है। Hurun India के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद का कहना है कि भारतीय लोगों में चीन और अमेरिका की तकनीकी-संचालित धन सृजन की तुलना पारंपरिक उद्योगों का प्रभुत्व है। जब तकनीक से संचालित धन सृजन पूरी क्षमता तक पहुंच जाएगा तो भारत अरबपतियों की संख्या के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका को हरा सकता है.

LIVE TV