पिछली सरकारों पर जमकर बरसे सीएम योगी, बोले- उन्होंने चीनी मिलों में…

बस्तीः बस्ती जिले के मुंडेरवा में उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लिमिटेड की 4 सौ करोड़ की लागत से बनी 5000 टी0 सी0 डी0 पेराई छमता की नई चीनी मिल और 27 मेगावाट को-जनरेशन प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।उन्होंने 1 अरब 16 करोड़ की विभिन्न 49 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया है।

मुख्यमंत्री श्री योगी ने मुंडेरवा चीनी मिल उद्घाटन के पूर्व चीनी मिल चलने को लेकर पुलिस की गोली से मारे गए तीन किसानों के मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने 29 चीनी मिलों को बेचने का कार्य किया था लेकिन भाजपा की सरकार चीनी मिलों को चलवाने के साथ किसानों को खुशियाली बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य किया किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि चीनी मिलों के बन्द होने से करीब तीन लाख लोग बेरोजगार हुए है।उन्होंने कहा कि सपा,बसपा कांग्रेस जब जब सत्ता में आयी तो जनता को वोटर समझकर शोषण किया लेकिन भाजपा ने जनता को जनता जनार्दन समझ है।इन सरकारों ने किसानों की समस्याओं को खत्म नही किया बल्कि उनपर गोलियां चलवाई।

लेकिन भाजपा की सरकार कारखानों को चलाने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि मुंडेरवा चीनी मिल चालू होने से किसानों की आय बढ़ेगी वही हजारो बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और विद्युत उत्पादन से मिल को वार्षिक 30करोड़ रुपये लाभ होगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सहजादे और सहजादी ने 50 वर्षो में किसानों की सुधि नही लिया है।उन्होंने ने कहा कि मंडल मुख्यालय के दो दो जिलों में मेडिकल कालेज खोला जाएगा।उन्होंने कहा कि अयोध्य्या से जनकपुर अब चार घण्टे में लोग पहुँचेगे।

पीएफ घोटालाः बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया दो दिवसीय कार्य बहिष्कार

गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि एक वर्ष में सपा की सरकार ने किसानों का 18 हजार करोड़ भुगतान किया है जबकि भाजपा की सरकार ने 30 माह में साढ़े 35 करोड़ का भुगतान किया है।

LIVE TV