‘पिंक’ को स्पेशल इनविटेशन, फिर होगा बम्पर ‘कलेक्शन’

पिंकमुंबई : एक्टर अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी फिल्मों में काम कर रहे हैं. साथ ही अमिताभ अपने दम पर हिट फिल्में दे रहे हैं. बीते दिनों अमिताभ की फिल्म पिंक ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया.

फिल्म ने लगभग 65.3 करोड़ का कलेक्शन किया था.

लेकिन अब इसे एक और मुकाम मिल गया है, जहां पहुंचना किसी भी फिल्म के लिए सम्मान की बात होती है.

अब ‘पिंक’ को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए इनवाइट किया गया है.

इस बात की जानकारी अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर के है.

उन्होंने लिखा, ‘न्यूयॉर्क में ‘पिंक’ को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए इनवाइट किया गया है. यह इन्विटेशन सहायक महासचिव ने दिया है.’

पिंक की रिलीज़ डेट

यह फिल्म 16 सितम्बर को रिलीज़ हुई थी.

फिल्म में अमिताभ ने  वकील का रोल किया था.

अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.

फिल्म की स्टोरी रितेश शाह ने लिखी है.

यह फिल्म रश्मि शर्मा और सुजीत सरकार द्वारा सह-निर्मित है.

फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाली तीन लड़कियों के बारे में है, जो अपनी सेफ्टी के लिए एक मंत्री के रिश्तेदार को घायल कर देती हैं.

इसके बाद अमिताभ उनकी मदद करते हैं.

LIVE TV