पास्ता खाने के बाद 20 साल का लड़का हमेशा के लिये सो गया मौत नींद,जानें क्या था पूरा मामला

नूडल्‍स/ पास्ता किसे पसंद नहीं होते. हर कोई इसका शौकीन होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं आपका ये फेवरेट पास्ता जानलेवा भी हो सकता हैं. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं.


ये तो आप जानते ही हैं बांसी खाना नुकसानदायक होता है लेकिन वो उस समय और भी खतरनाक हो जाता है जब उसे सही तापमान में ना रखा जाए.इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक लड़के की जान बांसी पास्ता खाने से चली गई.ये मामला 2008 का है लेकिन हाल ही में ये उजागर हुआ है. बेल्जियम का रहने वाला 20 वर्षीय एजे अपनी पास्ता खाने की चाहत में अकाल मृत्यु का शिकार हो गया.

एजे ने 5 दिन तक रसोईघर के तापमान में रखा पास्ता खा लिया. एजे को ये अंदाजा नहीं था कि पास्ता खराब हो गया था.एजे ने खाने से पहले पास्ता को गर्म किया और खा लिया. इसके बाद एजे बाहर खेलने चला गया.

तकरीबन डेढ़ घंटे बाद एजे को सिरदर्द, पेट में दर्द और मतली आनी शुरू हो गई. तो वो सो गया. फिर रात में दो बार बाथरूम जाने के बाद एजे लापरवाही बरतते हुए बिना दवा लिए ही सो गया.

फूड प्वॉइजनिंग के कारण एजे की नींद में ही मौत हो गई. पोस्ट्मार्टम रिपोर्ट में पता चला कि फूड प्वॉइजनिंग के कारण एजे के शरीर में बैसिलस सेरेस नामक बैक्टीरिया फैल गया था जिससे उसका लिवर फेल हो गया और अचानक मौत हो गई.

धरती पर इस जगह होती है हीरों की बारिश, जानें क्यों होती है ये घटना…
इस केस के बाद डॉक्टर्स ने एडवाइज किया कि यदि आपका कोई फूड खराब हो गया है, उससे स्मैल आ रही है या टेस्ट बिगड़ गया है तो अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए उसे बिल्कुल ना खाएं.

LIVE TV