
बदायूं. बदायूं जिले में घर में खेलते समय पानी की बाल्टी में गिरकर डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई।बच्चा घर में खेल रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संख्या एक का है। यहां के रहने वाले जोगेंद्र का ढ़ाई साल का बेटा निर्मल घर में खेल रहा था, इसी दौरान वह पानी से भरी बाल्टी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

आपको बता दें, कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त बच्चे की मां घर में सो रही थी। वहीं उसके अन्य भाई-बहन घर के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच खेलते-खेलते वह पानी की बाल्टी में सिर के बल गिर गया और वहीं पानी में डूबकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।





