पानी की टंकी से नीचे उतरने के लिए इस परिवार ने रखी ऐसी शर्त कि कोई भी पीट ले अपना सिर…

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी

हरदोई। यूपी के हरदोई में पिछले 12 घंटे से पुलिस और जिला प्रशासन के लिए सर दर्द बना हाई फैमिली ड्रामा आखिर खत्म हो गया। हरदोई के जिला चिकित्सालय की पानी की टंकी पर अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 सदस्यीय पूरा परिवार चढ़ गया।

जिसे करीब 12 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उतार लिया गया और उतरने से पहले पीड़ित परिवार की एक शर्त थी कि उसकी बकरियां और घर सुरक्षित है और उनका वीडियो बनाकर दिखाया जाए।

पुलिस ने पीड़ित को उसके जानवरों और घर का वीडियो बना कर दिखाया उसके बाद पूरा परिवार टंकी से उतर कर नीचे आया। पुलिस पूरे परिवार का डॉक्टरी मुआयना कर रही है।

करीब 12 घंटे से टंकी पर चढ़े इस परिवार ने पूरे पुलिस महकमे और जिला प्रशासन को परेशान कर रखा था पूरे दिन एएसपी और एसडीएम और एडीएम जैसे अधिकारी टंकी के नीचे बैठकर उससे उतर आने का अनुरोध करते रहे। वैसे नीचे उतरे परिवार का पुलिस का मेडिकल चेकअप करा रही है और उसकी 15 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन दे रही है।

बता दें यह परिवार सुरसा थाना क्षेत्र के गांव छोली बेरिया का निवासी हैं जिसके परिवार के मुखिया का नाम परमेश्वर है। परमेश्वर सुबह अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ हरदोई के जिला चिकित्सालय स्थित महिला चिकित्सालय में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया था।

पुलिस परमेश्वर से आसमान की तरफ नीचे उतर आने की विनती करती रही जिसका असर परमेश्वर पर बिल्कुल नहीं पड़ा। लेकिन आखिर में परमेश्वर ने पुलिस से एक अनोखी मांग रखी कि उसके जानवर और उसका घर सुरक्षित है कि नहीं।

चुनाव के दौरान रिलीज होगी पीयम नरेद्र मोदी की बायोपिक फिल्म

उसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने उसके घर का वीडियो और बकरियों और गाय का वीडियो बनाकर उसे दिखाया। पिछले 12 घंटे से पुलिस के लिए सरदर्द बना यह परिवार जानवरों का वीडियो दिखाए जाने के बाद नीचे उतर आया।

LIVE TV