चुनाव के दौरान रिलीज होगी पीयम नरेद्र मोदी की बायोपिक फिल्म

मुंबई : देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनने वाली फिल्म पी एम नरेंद्र मोदी को इस साल 12 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा। जहां फिल्म की रिलीज़ डेट घोषित की गई है की फिल्म लोकसभा चुनाव के दौरान ही रिलीज होगी। देखा जाये तो मैरी कॉम फिल्म बना कर काफ़ी सराहे गए ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विवेक आनंद ओबरॉय, पी एम का रोल कर रहे हैं। और फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरों पर चल रही है। जहां इस बार के लोकसभा चुनाव के मतदान सात चरणों में होंगे, जो 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं यानि पहले चरण के मतदान के ठीक एक दिन बाद ये फिल्म रिलीज़ कर दी जायेगी ।

 

मोदी

 

बता दें की संदीप सिंह, आनंद पंडित और विवेक के पिता सुरेश ओबरॉय इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वही नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को पहले अहमदाबाद, कच्छ, भुज में शूट किया गया और फिर उत्तरकाशी जिले की खूबसूरत हर्षिल वैली में, जहां विवेक को चोट भी लग गई थी।

आलिया भट्ट के जैसा फिगर और खूबसूरती पाने के लिए आजमाएं उनके बताएं ये टिप्स

फिल्म में विवेक के अलावा दर्शन कुमार, बमन ईरानी, जरीना वहाब, मनोज जोशी, प्रशांत नारायण, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अक्षत आर सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और यतिन कारेकर की भी बड़ी भूमिका होगी।

दरअसल फिल्म में बमन, रतन टाटा के किरदार में हैं तो जरीना बहाब, पी एम की माँ हीराबेन मोदी के रोल में फिल्म में नरेंद्र मोदी की पूरी जर्नी दिखाई जाएगी कि कैसे वह मुख्यमंत्री से पीएम मोदी बने है । देखा जाये तो राहुल गांधी पर भी एक फिल्म बनी है, जिसका नाम my name is RA GA रखा गया है यानि राहुल गांधी। रुपेश पॉल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है , जिन्होंने इसे पहले सेंट रैकूला और कामसूत्रा 3 D फिल्म बनाई है। फिल्म में इंदिरा गांधी , राजीव, सोनिया और प्रियंका के भी किरदार होंगे। फिल्म में राहुल गाँधी के बचपन से लेकर उनके राजनीतिक करियर का पूरा घटनाक्रम दिखाया जाएगा।

LIVE TV