ISI एजेंट के पकड़े जाने से बौखलाया पाक, पीएम मोदी से लिया पंगा, अधिकारी से बदसलूकी

पाक बौखला गयाइस्लामाबाद। भारत द्वारा पाकिस्‍तान हाई कमीशन के एक स्‍टाफ को ‘जासूसी’ के आरोपों में 48 घंटे देश छोड़ने के आदेश से पाक बौखला गया है। बदले की कार्रवाई करते हुए पाकिस्‍तान ने भी एक भारतीय अधिकारी को अपने यहां से जाने के लिए कहा है। पाक कि इस हरकत का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को पाक के खिलाफ जरूरी कदम उठाने करने के लिए कहा है।

पाकिस्‍तान ने भारतीय उच्‍चायुक्‍त को तलब किया और भारतीय अधिकारी सुरजीत सिंह को पाकिस्‍तान छोड़ने के लिए कहा। इस संबंध में पाकिस्‍तान विदेश मंत्रालय ने सुरजीत सिंह को ‘अवांछित’ व्‍यक्ति करार दिया।

जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को अवांछित व्यक्ति करार दिया और उनसे 48 घंटे के भीतर देश छोड़कर जाने को कहा। विदेश कार्यालय ने एक वक्तव्य में कहा कि फैसले से भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को अवगत करा दिया गया, जिन्हें विदेश मंत्रालय ने तलब किया था।

LIVE TV