सर्जिकल स्‍ट्राइक से सटक गया पाक, लगा रहा भारत से जुड़ी चीजों पर बैन

पाकइस्लामाबाद। भारत ने उरी हमले का जवाब पाकिस्‍तान को सर्जिकल स्‍ट्राइक से दिया है। इस वजह से पाकििस्‍तान बौखलाया हुआ है। यही वजह है कि पाक केे मीडिया नियामक प्राधिकरण ने फैसला किया है कि भारतीय टेलीविजन और रेडियो कार्यक्रमों को पाक में पूरी तरह से बैन लगा दिया जाएगा।

यही नहीं प्राधिकरण ने धमकी भी दी है कि इस नियम का उल्लंघन करने वाले प्रसारकों के लाइसेंस भी निलंबित कर दिए जाएंगे।

इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने कहा कि संघीय सरकार के आग्रह पर 21 अक्टूबर से भारतीय कार्यक्रमों को पूरी तरह बैन करने का फैसला किया गया है।

शुक्रवार से पाकिस्तान में पूरी तरह बैन हो जाएंगे भारतीय टीवी सीरियल भारत और पाकिस्तान के मौजूदा तनाव के बीच पाकिस्तान के मीडिया नियामक प्राधिकरण ने फैसला किया कि शुक्रवार से भारतीय टेलीविजन प्राधिकरण ने कहा कि यह बैन 21 अक्टूबर को दिन में तीन बजे से प्रभावी होगा।

इस फैसले की अहवेलना करने वाले रेडियो और टेलीविजन स्टेशनों के लाइसेंस बिना किसी कारण बताओ नोटिस जारी किए निलंबित कर दिए जाएंगे। यह बैन सभी भारतीय कार्यक्रमों पर लागू होगा।

LIVE TV