पाक की इस हरकत के बाद भारत उठाने जा रहा सबसे ठोस कदम

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर हलचल काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान के कुछ लड़ाकू विमानों के भारतीय एयर स्पेस का उल्लंघन करने के बाद लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

कई कर्मशल फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है। इस बीच, भारत में भी हलचल बढ़ गई है। नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल गृह मंत्रालय पहुंचे हैं, जहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक शुरू हो चुकी है।

दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ते देख भारतीय वायुसेना पूरी तरह अलर्ट हो गई है। खबरों के मुताबिक सुरक्षा कारणों से एयर स्पेस को सस्पेंड कर दिया गया है। कई कर्मशल फ्लाइट को स्थिगत किया गया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमानों ने भारतीय एयर स्पेस का उल्लंघन किया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में कुछ बम भी गिराए हैं।

एयर स्ट्राइक के बाद मोदी के फैन बन गए गांधी, सेना को बताया महान

इस बीच, सूत्रों के अनुसार भारत के सभी फॉरवर्ड एयरबेस हाई अलर्ट पर हैं। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायुसेना को दुश्मन के विमानों को देखते ही मार गिराने का आदेश दिया गया है।

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस एयर स्ट्राइक में 300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।

LIVE TV