महबूबा की बात पर तिलमिलाया पाक, फिर अलापा कश्‍मीर राग !

पाकिस्‍तान दिल्‍ली। आतंक को पनाह देने के लिए दुनिया में बदनाम पाकिस्‍तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आतंकवादियों के भरोसे कश्‍मीर पर कब्‍जा करने के सपने देखने वाला पाक, भारत की तरफ से सख्‍ती होते ही गिड़गिड़ाने लगता है लेकिन मौका मिलते ही कश्‍मीर पर अपना हक जताने से पीछे नहीं रहता है। वहीं जब उससे दाऊद सरीखे इंसानियत के दुश्‍मनों पर कोई सवाल पूछा जाता है तो वह उसे पुरानी बात कहकर टाल देता है।

भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से जब शनिवार को दिल्ली में पत्रकारों ने पाकिस्तान में दाऊद के ठिकानों के बारे में पूछा तो बासित ने सीधा जवाब नहीं दिय़ा। बासित ने कहा कि ये मामला पुराना हो चुका है।

पाकिस्‍तान में दाऊद के हाेने पर सवाल पूछा तो बोले यह पुरानी बात

बासित ने पत्रकारों से कहा कि कश्मीर की बात करिए । हम कश्मीर के लोगों के मुद्दों का स्थायी हल चाहते हैं।

बासित से जब महबूबा मुफ्ती के बयान का जिक्र किया गया तो बासित बोले कि हम वार्ता चाहते हैं और पाकिस्तान ने इसके लिए भारत को न्योता भी भेजा था।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा था कि पीएम ने पाकिस्तान के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया था लेकिन उन्होंनं मौका गंवा दिया।

 

LIVE TV