पाकिस्तान सहित इन मुद्दो को लेकर पीएम मोदी ने ट्रंप से की फोन पर आधे घंटे बात

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान लगातार ऊटपटांग हरकते कर रहा है। हलांकि इस मामले में चीन ने पाकिस्तान का पूरा समर्थन किया है। लेकिन और देशों का साथ नहीं मिला। पाकिस्तान इस मुद्दे को लेकर UNSC के चक्कर भी काट चुका है लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है।

तो वहीं इन सबके बीच पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर आधे घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की हाय-तौबा को खारिज कर दिया।

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना क्षेत्र में तनाव पैदा करने का आरोप लगाया। दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय शांति के अलावा द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि ‘कुछ नेताओं द्वारा’ भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी क्षेत्रीय शांति के लिए लाभकारी नहीं है।

राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण के निर्माण पर जोर दिया और कहा कि ऐसे वातावरण में सीमा पार आतंकवाद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने ट्रंप से पाकिस्तान से संबंध पर कहा कि पाकिस्तान की एंटी इंडिया ऐक्टिविटी से इलाके में शांति को खतरा है, भारत ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से बातचीत में कहा कि उम्मीद करते हैं जल्द भारत के वाणिज्य मंत्री और अमेरिकी प्रशासन के बीच बातचीत होगी और द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाएंगे।

इस वजह से एयरटेल और वोडा को गवांने पड़े 42 लाख ग्राहक, जियो ने मारी बाजी

इस बातचीत को लेकर सरकारी अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच 30 मिनट तक बातचीत ”गर्मजोशी भरी और सौहार्दपूर्ण तरीके से हुई और इसमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय मामले शामिल थे।

LIVE TV