पाकिस्तान रेलवे में दस अरब रुपए का घोटाला

पाकिस्तान रेलवेलाहौर। वित्तीय मदद के लिए हमेशा अमेरिका सहित कई देशों का मुंह ताकने वाले पाकिस्तान की रेलवे में 10 अरब रुपए का घोटाला हुआ है। पाकिस्तान रेलवे की आतंरिक ऑडिट ने अपनी रिपोर्ट में घोटाले का खुलासा हुआ है। जबकि पाकिस्तान रेलवे पहले ही 28 अरब रुपए से अधिक के संचयी घाटे और भ्रष्टाचार के कई मामलों से घिरी हुई है।

यह भी पढ़ें : आतंकी बुरहान वानी के गांव में भारतीय सेना ने फहराया तिरंगा

पाकिस्तान रेलवे के मुखिया ही जिम्मेदार

सामने आई ख़बरों के अनुसार, मुल्तान के सब डिवीजन डेरा गाजी खान में रेलवे की 4147.8 एकड़ भूमि पर उसका कब्जा नहीं है। इसकी अनुमानित कीमत 41.478 अरब रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद गुजरात में रो पड़े मोदी

रिपोर्ट में रेलवे मंत्री ख्वाजा साद रफीक जिम्मेदार ठहराए गये हैं। इसमें रेलवे के अधिकारियों मिलीभगत भी सामने आई है।

रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान रेलवे में तीन अरब, 49 करोड़ रुपए की लागत वाली डीई लोकोस परियोजना में अनियमित खर्च हुए हैं। परियोजनाओं के लिए सामग्री के अनियमित हस्तांतरण के कारण 1,300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

एक अन्य घोटाले में मंत्री का कृपा पात्र बनने के लिए खुशहाल खान खट्टक एक्सप्रेस, बोलन मेल, हजारा एक्सप्रेस और फरीद एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रबंधन ने नियमों को ताक पर रखा गया। हालांकि इस सम्बन्ध में पाकिस्तानी रेलवे मंत्रालय की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

LIVE TV