आतंकी बुरहान वानी के गांव में भारतीय सेना ने फहराया तिरंगा

आतंकी बुरहान वानीश्रीनगर। कश्‍मीर में बीते कई दिनों से चले आ रहे हालात के बाद भारत की आजादी के दिन आज सेना ने बड़ा कदम उठाया है। सेना ने यहां एनकाउंटर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के गांव में तिरंगा फहराया। इसके साथ ही सेना ने देश के दुश्‍मनों को यह संदेश भी दिया कि हमसे टकराने वालों का अंजाम यही होगा।

आतंकी बुरहान वानी के समर्थकों को सेना का सबक

आपको बता दें कि आठ जुलाई के दिन हिजबुल मु‍जाहिद्दीन के कमांडर आतंकी बुरहान वानी को सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद जम्‍मू कश्‍मीर में हालात बिगड़ गए। बुरहान वानी के जनाजे में कश्‍मीर के करीब 40 हजार लोग शरीक हुए थे। वहीं इस मामले पर पाकिस्‍तान ने भी खूब राजनीति की।

कश्‍मीर में चल रहे हालातों के समय ही आतंकी बुरहान वानी के गांव त्राल में पाकिस्‍तान का झण्‍डा लगाया गया था। इसके बाद आज भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के उस झंडे को न सिर्फ हटाया बल्कि उसकी जगह पर तिरंगा भी फहराया। इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ही ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय जवानों ने आतंकी बुरहान वानी के गांव से पाकिस्‍तानी झंडा हटाकर तिरंगा फहराया है।

देखें वीडियो-

LIVE TV