थावरचंद गहलोत ने बाटें बाबू जगजीवन राम पुरस्कार

 बाबू जगजीवन रामनई दिल्ली । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने बुधवार को यहां ‘बाबू जगजीवन राम अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता-2015’ के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय फाउंडेशन ने आयोजित किया कार्यक्रम

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले की मौजूदगी में ये पुरस्कार प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय फाउंडेशन (बीजेएनआरएफ) द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि उनका मंत्रालय समाज में आर्थिक एवं सामाजिक विषमता को समाप्त करने पर काम कर रहा है और सरकार ने देश में पिछड़े एवं वंचित लोगों के उत्थान के लिए अनेक नए कदम उठाए हैं। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उनके जीवन में अच्छी सफलता के लिए कामना की।

रामदास आठवले ने कहा, “सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने बाबू जगजीवन राम की उपलब्धियों, विचारधारा और उनके जीवन के दर्शन एवं मिशन का प्रचार-प्रसार करने के लिए ‘बाबू जगजीवन राम अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता-2015’ का शुभारंभ किया है।”

 

LIVE TV