पाकिस्तान: कोरोना संक्रमित हुए शिक्षा मंत्री शफकत महमूद, कही जल्द ठीक हो जाने की बात
दुनिया भर में कोरोना अपना कहर बरपाने में लगा हुआ है। इस महामारी से कई देशों का बुरा हाल हो रखा है। इस वैश्विक महामारी से सभी परेशान हो चुके हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान भी शामिल है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना से हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। यहां अब तक लाखों लोग संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। इसी बीच पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री शफकत महमूद भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही लोगों को दी।
आपको बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को पाकिस्तान शिक्षा मंत्री ने अपने कोरोना संक्रमित पाए जाने की घोषणा की। इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भीा साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ”मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें हल्के लक्षण है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। इंशाअल्लाह, जल्द ठीक हो जाऊंगा।” अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने जल्द ठीक होने का दावा भी किया। पाकिस्तान में कोरोना से स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और कई सरकारी अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। फिलहाल पाकिस्तानी शिक्षा मंत्री का इलाज जारी है।