पाकिस्तान के नेवल चीफ की भारत को धमकी, इस बार जगह और समय हम तय करेंगे

पाकिस्तान के नेवल चीफइस्लामाबाद। पाकिस्तान के नेवल चीफ एडमिरल मोहम्मद जकाउल्लाह ने भारत को धमकी दी है। सर्जिकल स्ट्राइक से नाराज एडमिरल मोहम्मद जकाउल्लाह ने कहा है कि अब अगर भारत से पाकिस्तान में किसी तरह तरह की दखलंदाजी की, तो उसे नतीजा भुगतना होगा।

एडमिरल मोहम्मद जकाउल्लाह का यह गुस्सा पाकिस्तान मिलिट्री के पासिंग आउट परेड में सामने आया। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, नए फाइटर पायलट्स के सामने उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को अपनी रक्षा करनी आती है। हम किसी भी कीमत पर अब चुप नहीं बैठेंगे। अगर भारत ने कुछ भी किया तो उसे सजा जरूर मिलेगी। इस बार जगह और समय हम तय करेंगे।’

पाकिस्तान के नेवल चीफ ने कहा कि हमारे देश का इतिहास किसी से छिपा नहीं है। हम दशकों से आपस में परेशान हैं। लेकिन हमें ये बर्दाश्‍त नहीं कि कोई पड़ोसी हमें आंखे दिखाए।

एडमिरल मोहम्मद जकाउल्लाह ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई शुरू कर चुके हैं। जर्ब-ए-अज्ब मुहिम आतंकवाद के सफाए के लिए ही है। हम इसमें जीत के मुहाने पर खड़े हैं और पड़ोसी हम से बदला ले रहा है।

उन्होंने भारत के आरोप नकारते हुए कहा कि पाकिस्तान अमन पसंद देश है। हम अपने दोस्तों से अच्छे रिश्‍ते रखना चाहते हैं। भारत के कश्‍मीर मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘कश्‍मीर में मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हो रहा है। भारत अब दुनिया भर के देशों को धोखे में नहीं रख सकता है।’

उन्होंने पासिंग आउट परेड में शामिल जवानों से कहा, ‘देश की जिम्मेदारी अब आप पर है। आपको नई मिसाल पेश करनी होगी। साबित करना होगा कि दुनिया में आप से बहादुर कोई नहीं है। कोई हमारी सीमा पर देखे तो आप उसका खात्मा करके ही लौटें।’

LIVE TV