पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान के मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा देखकर दंग रह गए लोग…

वर्ल्ड कप 2019. एक ऐसे मोड़ पर टूर्नामेंट है जहां कुछ भी हो सकता है. दो टीमें हैं जो आपस में भिड़ रही हैं टॉप 4 में जगह पाने के लिए. इंग्लैंड और पाकिस्तान. दोनों टीमों के लिए ज़रूरी है कि दोनों ही अपने-अपने मैच जीतें. इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड ये जानना चाह रहे होंगे कि आखिर कौन सी टीम होगी जो उन्हें ज्वाइन करेगी. कुल मिलाकर एक ऐसा मैच जिसपर पूरी दुनिया की नज़र होगी.

 

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान के मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा देखकर दंग रह गए लोग...

 

बतादे की  ऐसे में मैच में कुछ यूं हो जाता है जो कतई स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं होता. दुनिया भर के ऐड्स, प्रमोशंस वगैरह क्रिकेट मैचों का हिस्सा होते हैं. लेकिन टीवी स्क्रीन पर क्या दिखेगा और क्या नहीं दिख सकता, ये पहले से डिसाइड होता है. सभी की कुछ न कुछ गाइडलाइंस होती ही हैं. ऐसे में कुछ ऐसा भी दिख जाता है जो कि चौंका देता है. पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुए मैच में कुछ ऐसा ही दिखाई दिया.

डॉक्टरों का चमत्कार! मरने के बाद फिर किया ज़िंदा, जानें पूरी सच्चाई…   

जहां मैच शुरू हुए कुछ ही वक़्त हुआ था कि हेडिंग्ले के मैदान के ऊपर एक हवाई जहाज़ उड़ता हुआ दिखाई दिया. उसके पीछे एक पट्टी जुड़ी हुई थी जिसमें कुछ मेसेज लिखा हुआ था.

वहीं मेसेज था Justice for Balochistan. प्लेन के जाते ही थोड़ी देर में वो प्लेन दोबारा वापिस आया. इस बार उसपर कुछ और मेसेज लिखा हुआ था – ‘Help End Disappearances in Pakistan.’  ये दोनों ही मेसेज पाकिस्तान को ध्यान में रखकर दिखाए गए थे.

दरअसल पाकिस्तान में काफ़ी अरसे से ऐसे कितने ही मामले सामने आ रहे हैं जहां लोगों को ज़बरदस्ती किडनैप कर लिया जाता है या उन्हें पुलिस ज़बरदस्ती उठा कर ले जाती है और फिर उनका कोई अता पता नहीं चलता. पुलिस या आर्मी किसी को उठा ले जाती है और जब परिवार वाले अपने उस फैमिली मेंबर के बारे में पता करने जाते हैं तो उन्हें कोई भी जवाब नहीं दिया जाता है.

लेकिन कमीशन ऑफ़ इन्क्वायरी ऑफ़ एनफोर्स्ड डिसअपियरेन्सेज़ के मुताबिक़ जनवरी 2019 तक उनके पस 2178 ऐसे मामले हैं जिसमें गायब हुए लोगों के बारे में कोई अता-पता नहीं लगा है.

ऐसे मसलों पर जब यूनाइटेड नेशंस ने काम करना शुरू किया तो मालूम पड़ा कि उसके पास भी अभी 700 केस पेंडिंग हैं. ये पाकिस्तान की एक बहुत बड़ी समस्या है.

 

LIVE TV