पीओके में हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक, यहाँ है सबूत

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीरनई दिल्ली| भारत के कई नेताओं ने सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी बताया है| इन नेताओं ने इस ऑपरेशन पर कई तरह के गंभीर सवाल उठाए हैं और पीएम नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लिया है|

ऐसे में पूरे देश के मन में यह सवाल उठना लाज़िमी है कि क्या वाकई सर्जिकल अटैक हुआ है? क्या हमारी सेना ने वाकई पीओके में आतंकियों को मारा है या फिर यह एक सोची समझी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है?

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक

अगर आप भी इन्हीं सवालों का जवाब तलाश रहे हैं तो इसका जवाब ‘हाँ’ है| क्योंकि भारत द्वारा की गई इस सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत अमेरिका के पास मौजूद हैं|

ख़बरों से मिली जानकारी के अनुसार सर्जिकल स्ट्राइक के समय अमेरिकी सेटेलाइट इसे रिकॉर्ड कर लिया था| ये फुटेज अमेरिका के पास सुरक्षित है| स्ट्राइक के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अजीत डोभाल से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी भी ली थी|

भारत ने सेना के उरी कैंप पर हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए 28 सितंबर को पीओके में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी| इस ऑपरेशन में सेना ने करीब 50 आतंकी मारे थे|

हालांकि, पाकिस्तान लगातार यही कह रहा है कि कोई भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई है।

LIVE TV