पाकिस्तानी लड़की ने सुषमा स्वराज के लिए लिखी ऐसी बात कि आगबबूला हो जाएंगे नवाज

लड़की नेनई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी और लोगों तक मदद पहुंचाने के कारण भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार उनके प्रशंसकों में भारतीयों के साथ-साथ पाकिस्तान की एक महिला का नाम भी शुमार हो गया है। इस लड़की ने सुषमा की तारीफ करते हुए ट्विटर पर जो लिखा वह शायद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अच्छा नहीं लगेगा।

पाकिस्तान की हिजाब आसिफ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आपको बहुत-बहुत सारा प्यार और सम्मान। काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं। अगर ऐसा होता तो यह देश बदल गया होता।’ यह मामला कुछ ऐसा था कि पाकिस्तान के एक शख्स को इलाज के लिए भारत आना था, लेकिन उनके मेडिकल वीजा का आवेदन अटका पड़ा था। इसी शख्स की मदद के लिए हिजाब ने ट्विटर पर सुषमा से मदद मांगी थी।

सुषमा ने हिजाब को निराश नहीं किया और तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने भारतीय दूतावास को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट कर हिजाब को आश्वासन दिया कि उनकी अपील को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।

https://twitter.com/Hijaab_asif/status/890619024605827072

सुषमा द्वारा दिखाई गई इस सहृदयता ने हिजाब का दिल जीत लिया। एक अन्य ट्वीट में सुषमा को धन्यवाद करते हुए हिजाब ने लिखा, ‘आपको क्या कहूं मैं? सुपरवुमन कहूं या ईश्वर कहूं? आपकी सदाशयता का बखान करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं। आपको बहुत सारा प्यार। मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं और मेरी जुबान आपकी तारीफ करना बंद नहीं कर रही है।’

https://twitter.com/Hijaab_asif/status/890623277663760385

इस हफ्ते की शुरुआत में भारत के एक नागरिक ने अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा का इंतजाम कराने के लिए सुषमा से मदद मांगी थी। उसकी अपील पर सुषमा ने जो जवाब दिया उसने सबका दिल जीत लिया। सुषमा ने लिखा, ‘भारत की बेटियों और पाकिस्तान सहित दुनिया के किसी भी हिस्से से ताल्लुक रखने वाली इसकी बहुओं का इस देश में हमेशा स्वागत है।’

 

LIVE TV