पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भारत को दी परमाणु की धमकी, कहा- नामोनिशान मिटा देंगे

पाकिस्तानी रक्षा मंत्रीइस्लामाबाद। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने भारत को परमाणु से उड़ाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा ‘टैक्टिटल वेपन जो हैं, जो हमने ये प्रोग्राम डेवलप किया हुआ है, ये अपनी हिफाजत के लिए डेवलप किया हुआ है। हमने डिवाइसेज जो हैं जस्ट एज शोपीस तो नहीं रखे हुए। लेकिन अगर हमारे सलामती को खतरा हुआ, तो हम नेस्तानाबूत कर देंगे उनको।’

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान है कि मानता नहीं, फिर तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया करारा जवाब

आसिफ ने आगे कहा कि जब कश्मीर में आजादी का आंदोलन सफल हो जाएगा तो यह भारत के अंत की शुरुआत होगी। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, ‘कश्मीरी लोगों की कुर्बानियां बेकार नहीं जाएंगी और जब कश्मीर को आजादी मिलेगी तो भारत टूट जाएगा और वह एकजुट नहीं रह सकेगा’। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश की लेकिन हमें उनकी तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: चीन में भूस्खलन से भयंकर तबाही, 35 लोग लापता

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने ये सारी बातें एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं।

 

LIVE TV