पांचवे दिन फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना हुआ बदलाव
पेट्रोल के दाम लगातार पांचवे दिन घट गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार पांचवे दिन पेट्रोल की कीमतों में कटौती की है. पेट्रोल का दाम आज 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. हालांकि डीजल के दाम में आज कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-
मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.60 रुपये, 78.28 रुपये, 75.32 रुपये और 75.45 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.75 रुपये, 68.96 रुपये, 68.16 रुपये और 69.50 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
कच्चे तेल (Crude Oil) में लाल निशान में कारोबार
मंगलवार को विदेशी बाजार में डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 56.50 डॉलर प्रति बैरल के नीचे और 62 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल नवंबर वायदा 122 रुपये की मजबूती के साथ 4,060 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.