पहले महीने की सेल में निसान किक्स ने इस दिग्गज कंपनी को किया पीछे

नई दिल्ली। निसान किक्स ने पहले महीने की सेल में टाटा हैरियर को पछाड़ दिया है। निसान किक्स 22 जनवरी को भारत में लॉन्च हुई थी । टाटा हैरियर की लॉन्चिंग 23 जनवरी को हुई थी।

सेल्स की अगर बात करें तो Nissan Kicks की एक महीने में 1,370 यूनिट्स बिकीं जबकि हैरियर की महज 422 यूनिट ही बिकीं। Nissan Kicks 2019 में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।

Kicks की जबरदस्त सेल के चलते भारत में Nissan की सेल्स में 55 फीसदी का इजाफा हुआ है। एक तरफ जहां Kicks की सेल उम्मीद से बेहतर रही वहीं कंपनी की दूसरी कारों की सेल उम्मीद से काफी कम रही। Nissan की Micra की महज 96 यूनिट्स बिकीं वहीं Sunny की 18 यूनिट्स बिकीं। Terrano सिर्फ 16 यूनिट बेचने में कामयाब रही।

Nissan Kicks के स्पेसिफिकेशंस
भारतीय बाजार में उतारी जाने की वाली किक्स इंटनैशनल मार्केट में उपलब्ध मॉडल से बड़ी है। इसकी लंबाई 4,384mm, चौड़ाई 1,813mm, ऊंचाई 1,656mm और वीलबेस 2,673mm है। निसान किक्स में रेनॉ कैप्चर वाले इंजन दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 110hp का पावर और 240Nm टॉर्क जनरेट करता है।

यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसका पेट्रोल इंजन भी 1.5-लीटर का है, जो 106hp का पावर और 142Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। शुरुआत में यह एसयूवी मैन्युअलन ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध है। कुछ समय बाद इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में भी पेश किया जा सकता है।

इन दो कंपनियों के नियंत्रण में है भारतीय स्मार्टफोन बाजार का 50 फीसदी हिस्सा

इंटीरियर
इंटीयरियर की बात करें, तो निसान किक्स में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार दिए गए हैं। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 360-डिग्री कैमरा के डिस्प्ले के रूप में भी काम करता है।

किक्स के डैशबोर्ड पर लेदर इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा एलईडी हेडलैम्प्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक वाइपर्स और 17-इंच अलॉय वील्ज जैसे फीचर्स इस SUV में मौजूद हैं।

LIVE TV