पहली बार वर्ल्ड कप को पाक साफ रखने के लिए आईसीसी उठाने जा रहा ये बड़ा कदम

लंदन। पहली बार आईसीसी विश्व कप में सभी 10 टीमों के पास भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी रहेगा ताकि टूर्नामेंट को पाक साफ रखा जा सके ।

डेली टेलिग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी हर टीम के साथ एक भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी रखेगी जो अभ्यास मैचों से लेकर टूर्नामेंट के अंत तक साथ रहेगा ।

रिपोर्ट में कहा गया ,‘‘ इससे पहले आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाइ्र के अधिकारी हर वेन्यू पर तैनात रहते थे । इसके कारण टीमों को टूर्नामेंट के दौरान कई अधिकारियों से संपर्क करना पड़ता था ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ अब एक ही अधिकारी हर टीम के साथ अभ्यास मैच से टूर्नामेंट के अंत तक रहेगा और उसी होटल में ठहरेगा जहां टीमें ठहरेंगी । उनके साथ अभ्यास और मैचों के लिये भी जायेगा ।’’

PM नरेंद्र मोदी के बयान पर उर्मिला मातोंडकर ने ऐसे ली चुटकी…

यह विश्व कप को फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से मुक्त रखने की आईसीसी की कवायद का हिस्सा है ।

LIVE TV